Ananya pandey : -
Ananya pandey |
अनन्या पांडे ने अपनी फ़िल्मी पारी की शुरुआत 2019 में आयी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से की थी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने अभिनय किया था। फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित की गयी थी। फिल्म ने अच्छी कमाई की थी और youth के बीच लोकप्रिय भी हुई थी। हालाँकि बहुत से क्रिटिक्स ने इस फिल्म की आलोचना करते हुए फिल्म अच्छी ना होने की बात भी की थी ।
जन्म - 30 अक्तूबर 1998
जन्म स्थान - मुम्बई
पिता का नाम - चंकी पांडे
माता का नाम - भावना पांडे
पूर्ण नाम - अनन्या पांडे
ऊंचाई - 1.7 मी
नागरिकता - भारतीय
शिक्षा - धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल
आने वाली फ़िल्म - खाली पीली
0 Comments